Shreyas Iyer likley to miss Sri Lanka Tour due to shoulder injury| Oneindia Sports

2021-05-12 304

Team India's middle order batsman Shreyas Iyer unlikely to make comeback in Indian Team for Sri Lanka Tour. Shreyas Iyer is not full fit and he is recovering from his shoulder injuries. BCCI medical staff has said that Shreyas Iyer likley to be available for T20I world cup selection, Which is going to be held in October. Shreyas Iyer has time to recover and make comeback again in Team India, but for now, Shreyas Iyer likley to miss Sri Lanka tour.


Team India के स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer को लेकर बड़ी खबर है. श्रेयस अय्यर को लेकर कहा जा रहा है कि Sri Lanka Tour पर उनका जाना मुश्किल है. पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. और श्रेयस अय्यर को वक्त लग सकता है. ऐसे में Shreyas Iyer को श्रीलंका दौरा मिस करते हुए देखा जा सकता है. Shreyas Iyer को इंग्लैंड के खिलाफ चोट लगी थी. डाइव लगाते हुए अपना कंधा तुड़वा बैठे थे. जिसके बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल से भी बाहर हो गए. और उनकी जगह पर Rishabh Pant को कप्तान बनाया गया था. श्रेयस अय्यर अगर लौटते हैं. Team India को कप्तान बनाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. पर हालिया रिपोर्ट्स देखें तो श्रेयस अय्यर के बाहर होने की आशंका जताई जा रही है. 9 अप्रैल को Shreyas Iyer की सर्जरी हुई थी. और इसके बाद से आराम कर रहे हैं.


#TeamIndia #ShreyasIyer #BCCI